मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा गांव के पास बुधवार की रात ट्रेलर के टक्कर से टवेरा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सवार आठ लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के तीन की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। टवेरा सवार तिलक चढ़ा कर सोनभद्र से घर लौट रहे थे। सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के गड़मा पनौली गांव निवासी 50 वर्षीय विजय कुमार दुबे वाहन मिस्त्री थे। उनके रिश्तेदार सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के थौली गांव के राजेश पांडेय की पुत्री की शादी तय है। बुधवार को विजय अपने घर से राजेश के यहां पहुंचे। यहां से तिलक चढ़ाने के लिए टवेरा में सवार होकर आठ लोग देहात कोतवाली के भटौली गांव लड़के के घर आए। यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम के बाद रात टवेरा से सभी लोग वापस अपने घर सोनभद्र के लिए निकले। जैसे ही देहात कोत...