मऊ, फरवरी 8 -- पहसा। जिला अस्पताल से गुरुवार की देर शाम मरीज देखकर बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनलपुर निवासी चार लोग और हलधरपुर थाना क्षेत्र के तीन लोग ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। इस बीच रतनपुरा डीह तिलक ठाकुर मौजे के समीप ट्रेलर से टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा पलट गई। इसमें सवार चालक समेत सात लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने सीएचसी रतनपुरा में भर्ती कराया। जिला मुख्यालय से बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के सनलपुर निवासी चार लोग और हलधरपुर थाना क्षेत्र के तीन लोगों ई-रिक्शा से रतनपुरा की तरफ आ रहे थे। रतनपुरा डीह तिलक ठाकुर मौजें महाराज की कुटी के पास ई-रिक्शा और ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार हलधरपुर थाना क्षेत्र के मीरा निवासी पहदेवाजीत, आरती निवासी नसीराबाद कला , लालमुनि निवासी दतौड़ा एवं सुभा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.