सिमडेगा, नवम्बर 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जामपानी मिशन चौक के समीप एनएच सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। घटना गुरुवार के सुबह की है। बताया गया कि आरसी मिडिल स्कूल जामपानी की छात्रा अनुजा सोरेंग अपने घर कुड़पानी केरिया से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जामपानी पहुंचने के बाद जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, तभी राउरकेला की ओर तेज़ रफ्तार से जा रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिप सदस्य कृष्णा बड़ाईक, जेएमएम जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, मुखिया ख्रीस्तधनी लकड़ा, बीडीओ नुतन मिंज, सीओ समीर कच्छप, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। घटना के बाद आक्रोशित ग...