संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थानान्तर्गत राम-जानकी मार्ग पर दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने ट्रेलर के अज्ञात चालक के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के लौकिहा गांव निवासी ऊपा देवी पत्नी हरीलाल ने बताया कि उसके पति हरीलाल (50) पुत्र स्व.टिहुली बीते 14 मई की सुबह करीब 5.30 बजे साइकिल से राम-जानकी मार्ग होते हुए शनिचरा बाजार की तरफ जा रहे थे। पति निहैला गांव के समीप पहुंचे थे उसी वीच पीछे से एक ट्रेलर का चालक तीव्रगति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बगैर हार्न बजाए उसके पति को जोरदार ठोकर मार दिया और वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ठोकर में पति के सिर और शरीर में प्राण घातक चोटे आईं। घटना को तमाम राहगीरों ने देखा। एम्बुलेंस की मदद से पति को तत्काल सीएचसी ...