सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के राजकीय महाविद्यालय के पास बुधवार को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी ओमप्रकाश अपनी पुत्री लक्ष्मी(14) के साथ अपनी बाइक से इटवा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर चौखड़ा चौराहे से कुछ आगे राजकीय महाविद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और किशोरी लक्ष्मी (14) ट्रेलर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश भी गंभीर रूप...