आदित्यपुर, मई 8 -- गम्हरिया, संवाददाता। टाटा-कांड्रा मार्ग पर इंडो डेनिस टूल्स रूम के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से गम्हरिया की सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी घायल हो गई। यह घटना देर शाम की बताई गई है। घटना के बाद उसे नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उक्त मार्ग से गुजर रहे सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने स्थिति को संभालते हुए घंटे भर से लगी सड़क जाम को आरआईटी पुलिस के सहयोग से हटाया। वे अस्पताल पहुंचकर घायल सीडीपीओ की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार सीडीपीओ अपनेऑफिस से कार से घर जा रही थी। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर इंडो डेनिस टुल रूम के समीप पीछे से ट्रेलर कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में सीडीपीओ, चालक एवं कर्मचारी को सर में चोट आई है। घायलों का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा...