कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- मेला देखने अजुहा आए मां-बेटे समेत तीन लोग रविवार की दोपहर ट्रेलर की टक्कर से जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के सुजरही गांव की अनीता पत्नी राजकुमार रविवार की दोपहर अपने पांच वर्षीय पुत्र यश व भतीजी बुधवन निवासी शांति देवी पुत्री छेदी लाल के साथ विक्रम में बैठकर मेला देखने अजुहा गई थी। अजुहा में विक्रम से उतरते वक्त कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला के साथ उसका बेटा और भतीजी भी जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद घायलों को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर को चालक समेत पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...