आजमगढ़, जनवरी 12 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खजुरी चौक के पास रविवार की रात ट्रेलर की टक्कर से बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गयी,जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अहरौला थाना क्षेत्र के झगड़ा पाकड़ गांव निवासी 29 वषीय दुष्यंत अपने गांव के 53 वर्षीय बद्री राजभर और 40 वर्षीय रामशब्द के साथ बुलेट से आजमगढ़ से घर लौट रहे थे। खजुरी चौक के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे दुष्यंत की मौके पर मौत हो गयी। बद्री और रामशब्द घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...