आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार के पास बुधवार की सुबह ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार साला की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा घायल हो गया। दोनों दाह संस्कार में शामिल होने के लिए अंबेडकर नगर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गड़रिया पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश मौर्य की बहन का घर अंबेडकर नगर जनपद के धवरूआ गांव में है। सुरेश की बहन की सास का निधन हो गया था। दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सुरेश मौर्य अपने जीजा फूलपुर निवासी रामप्रसाद मौर्य के साथ बाइक से अंबेडकर नगर जनपद के धवरूआ जा रहे थे। अयोध्या-शाहगंज मार्ग पर पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार के पास ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे सुरेश मौर्य की मौके पर मौत ...