सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के पिपरा भैया गांव के पास रविवार को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि बाइक चालक घायल हो गया। बाइक चालक और मृतक दोनों पिता पुत्र हैं। बांसी कोतवाली पुलिस ने घायल को बांसी 50 बेड हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के धनघटा गांव निवासी अमित चौरसिया (30) अपने पिता रामशब्द चौरसिया (60) को बाइक पर बैठाकर बांसी की तरफ जा रहा था। अभी वह बांसी कोतवाली क्षेत्र के पिपरा भैया गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में राम शब्द पुत्र कामता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही बांसी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल बाइक चालक अमित ...