संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर/मगहर हिटी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गा मंदिर तिराहा मगहर के पास रविवार की भोर में ट्रेलर की टक्कर से पीआरवी के दीवान, सिपाही और होमगार्ड चालक घायल हो गए। इसके साथ ही पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मगहर चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायल पुलिस कर्मियों और होमगार्ड चालक को जिला अस्पताल भेजवाएं। पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बखिरा क्षेत्र के रमवापुर के रहने वाले होमगार्ड रशीद अहमद पुत्र मोहर अली की ड्यूटी डायल यूपी 112 पीआरवी संख्या यूपी 32 डीजी 6001 जनपद संतकबीर नगर में चालक पद पर हैं। वह रविवार की सुबह 06.40 बजे ड्यूटी के दौरान पीआरवी संख्या यूपी 32 डीजी 6001 से खलीलाबाद की तरफ से दुर्गा मंदिर तिराहा मगहर प्वाइंट पर पहुंचने के लिए दुर्गा मंदिर तिराहा कट से मुड़ ...