लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार,प्रतिनिधि। प्रिंस लाईन होटल के संचालक उपेंद्र राम के मौत के बाद एनएच 39 अंतर्गत होटवाग गांव के पास आक्रोशित परिजनों ने रविवार की सुबह तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। दरअसल,बीती शनिवार की रात इलाज के दौरान उपेंद्र की मौत रांची के मेडिका हॉस्पिटल में हो गई थी। जिसके बाद उसका शव शनिवार की देर रात होटवाग गांव लाया गया, शव पहुंचने के बाद मृतक उपेंद्र की पत्नी ,मां और अन्य परिजन फूट-फूट कर रोने लगे । वहीं इस दौरान अन्य परिजन व ग्रामीणों ने हो-हंगामा भी शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों को समझाया। इधर रविवार की सुबह साढ़े छह बजे मुआवजे की मांग को लेकर लातेहार थाना क्षेत्र के जोगनाटांड़ के पास परिजनों ने एनएच-39 जाम कर दिया। मृतक की पत्नी गुड़िया देवी और मां गायत्री देवी ने बताया कि उपेंद्र ही घर के ...