गोपालगंज, नवम्बर 21 -- भोरे। एक संवाददाता भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क पर राजघाट के पास ट्रेलर ने सामने से कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार निवासी मनोज कुमार सिंह ने ट्रेलर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उनके रिश्तेदार शादी का बाजार कर कार से बुधवार को देवरिया जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर के चालक ने राजघाट के पास सामने से कार में टक्कर मार दी। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम दो नंबर पर काला पेंट लगा दिया गया था। जिससे प्रतीत होता है कि ट्रेलर के मालिक की मंशा शुरू से ही अपराध करने की रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...