संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के डड़वा स्थित पेट्रोलपंप के निकट अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा सड़क के किनारे पलट गया। ई रिक्शा पर सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। ट्रेलर वाहन लेकर भाग गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर भर्ती कराया गया। जिनका उपचार चल रहा है। नाथनगर निवासी ई-रिक्शा चालक पंकज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्याम सुन्दर (26) नाथनगर तिराहे से दो सवारी को बैठाकर महुली की तरफ जा रहा था। जैसे ही नाथनगर-महुली मार्ग पर पेट्रोल पंप डड़वा के समीप पहुंचा, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। ट्रेलर वाहन तीव्र गति से भाग गया तथा ई रिक्शा सड़क के किनारे पलट गया। चालक समेत उस पर बैठे दो सवारी घायल हो गए। आनन- फानन में लोग पहुंचे और घाय...