गाजीपुर, मई 14 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के सजना कोल्ड स्टोरेज के सामने बुधवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बलिया जिले के नरहीं थाना के सरयां, जद्दैपुर नयी बस्ती निवासी 55 वर्षीय गोविन्द सिंह सुबह में गांव से साइकिल से भांवरकोल जा रहा था। इसी बीच हाईवे के सजना स्टोर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्र कमला सिंह उर्फ टोनू की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। उन्हों...