जौनपुर, जून 3 -- जफराबाद। क्षेत्र के राजेपुर कचगांव मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात सड़क के पटरी पर बाइक खड़ी करके फोन पर बात कर रहा युवक ट्रेलर की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर पंचायत कजगांव राजेपुर निवासी डबलू सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात को उसका भाई सोहित सोनकर राजेपुर कजगांव रोड पर जोगीबीर बाबा मंदिर के पास बाइक किनारे खड़ी कर फोन से बात कर रहा था। उसी समय एक ट्रेलर ने पीछे से उसको धक्का मार दिया जिसके चलते उसका सिर फट गया और शरीर मे चोट आयी। युवक को तुरंत शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़ित युवक के भाई की तहरीर पर गाड़ी संख्या के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...