गाजीपुर, जुलाई 12 -- नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करंडा थाना क्षेत्र के बड़सड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय कौशल्या देवी अपनी बहन हौसल्या देवी निवासी बुढ़नपुर मिलने आई थीं। मिलने के बाद शनिवार को पैदल अगस्ता पुलिया के पास टेम्पू पकड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान अगस्ता की तरफ से तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया और महिला को कुचल दिया। मौके पर ही कौशल्या देवी की मौत हो गई। चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को और परिवार को दी। मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रेलर को थाने ले गई। मृतका का पति प्यारेलाल आंध्र प्रदेश में रहकर कमाता है। उसको एक पुत्र और एक पुत्री है, जिनका रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...