बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र में बाइक से बारात जा रहे आंबेडकरनगर के एक युवक की मरवटिया के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर व उसके चालक को घेर लिया और हाथापाई शुरू करदी। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। आंबेडकरनगर जिले के हंसवर थानाक्षेत्र स्थित सोनपुर बनियावनी से लालगंज थाना क्षेत्र स्थित रौतापर गांव में बारात जा रही थी। बारात में शामिल होने के लिए आंबेडकर जिले के बेवाना थानाक्षेत्र स्थित हसनपुर निवासी मोहम्मद इद्रीश का पुत्र अली अहमद (25) बाइक से निकला था। अली अहमद दूल्हे का भांजा था। बाइक पर उसके साथ मोहम्मद कोहिनूर सवार था। रविवार को दोनों जैसे ही बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित कुदरहा-लालगंज मार्ग पर मरवाटिया मोड़ प...