रांची, नवम्बर 13 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मार्ग पर इचाडीह मोड़ के पास ट्रेलर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में उसके दोनों बेटे बाल-बाल बच गए। घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की है। इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक कुंवर सिंह उत्तर प्रदेश निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ऑटो चालक संदीप चक्रवर्ती चतरा कान्हा चट्टी चिरीदीर का निवासी था। वह ऑटो से अपने दोनों बेटे श्याम कुमार और रामकुमार के साथ ऑटो से जमशेदपुर जा रहा था। रास्ते में ईचाडीह मोड़ के पास होटल में खाना खाने के लिए सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया और घसीटते हुए लगभग 50 फीट तक आगे ले गया। इस दौरान संदीप ट्रेलर के नीचे आ गए और उनके दोनों बेटे दूसरी ओर फेंका गए। सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बेलचा के सहारे...