बस्ती, फरवरी 16 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के बनवधिया गांव के निकट पीवी इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार दो युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। घायल युवक को सीएचसी भानपुर भेजा। सोनहा थानाक्षेत्र के कोठिला गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता (22) पुत्र शेषनाथ बाइक लेकर शनिवार की सुबह अपने साथी अबू बकर (23) निवासी कोरियाडीह थाना सोनहा के साथ इसी थानाक्षेत्र के नरखोरिया किसी काम से गया था। यहां काम निपटाने के बाद वापस आ रहा था। तभी बनवधिया गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आए एक ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर लेकर चालक भाग निकला। तेज टक्कर लगन...