आदित्यपुर, फरवरी 24 -- आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग अंतर्गत मुड़िया के पास पाइप से लड़ा ट्रेलर से स्कॉर्पियो टकरा गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े चार बजे ट्रेलर संख्या जे एच 02ए 07880 सरायकेला की ओर से पाइप लोड कर आ रही थी। तीखा मोड के पास स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05 सीयू 1714 से सीधे टक्कर हो गया। जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो पर जनता दल यूनाइटेड महानगर अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है। बताया जा रहा है स्कॉर्पियो में सवार व्यक्तियों की स्थिति गंभीर है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है ट्रेलर पर रूंगटा का स्टील पाइप लोड था। इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है। स्कॉर्पियो सवार चालक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

हिंदी ...