सोनभद्र, सितम्बर 14 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा ढाबे के पास रविवार की सुबह ट्रेलर ने पिकअप में धक्का मार दिया। दुर्घटना में ट्रेलर का चालक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक ट्रेलर रेणुकूट से अल्युमिनियम लादकर फरीदाबाद जा रहा था। इसी बीच उरमौरा के पास खड़ी पिकअप में पीछे से धक्का मार दिया। दुर्घटना में ट्रेलर के चालक राजस्थान के टोका थाना के मालपुरा निवासी 55 वर्षीय किशन लाल गुर्जर व पिकअप पर 40 वर्षीय सविता पत्नी रामू, निवासी दुद्धी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जाम लग गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने वाहन को सड़क से किनारे कराकर आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने दोनों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया। उधर चंडी तिराहे के पास के निवास...