लखनऊ, मई 16 -- अयोध्या रोड पर चिनहट में सेमरा मोड़ के पास गुरुवार तड़के करीब पांच बजे तेज रफ्तार ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में डंपर पलट गया। ट्रेलर चालक 45 वर्षीय राजेंद्र की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि क्लीनर अंकित गंभीर रूप से झुलस गया। उसे लोहिया में भर्ती कराया गया है। दोनों गोंडा जनपद के रहने वाले हैं। हादसे से अयोध्या रोड पर करीब 10 किमी तक लंबा जाम लग गया। गोंडा के वजीरगंज मादवपुर में रहने वाले राजेंद्र गुरुवार को हेल्पर अंकित के साथ ट्रेलर में मौरंग लादकर अयोध्या जा रहे थे। इस बीच चिनहट में सेमरा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर से ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की शार्ट सर्किट के बाद फ्यूल लीकेज हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रेलर चालक राजेंद्र और पी...