बलिया, नवम्बर 28 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच 31 पर नरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसंतपुर में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई। उसकी चपेट में आने से घायल हुए एक मजदूर की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही में मौत हो गई। जबकि ट्रेलर के नीचे आने से नरही थाना क्षेत्र के सरवनपुर निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर दरोगा की जान चली गई। हादसे में एक बालक भी घायल हुआ है। उसका सीएचसी में उपचार कराया गया। एक अन्य घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर गया है। लोगों के अनुसार वह ट्रक का क्लीनर है। मिट्टी ढोने के कार्य में लगा खाली ट्रेलर फेफना की तरफ से भरौली की ओर आ रहा था। बसंतपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से ट्रेलर की टक्कर हो गई। ह...