जौनपुर, जुलाई 17 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भुड़कुड़हा मोड़ के पास बुधवार की रात में हवा के साथ हो रही बारिश के दौरान सड़क पर पेड़ की डाल गिरने से ट्रेलर और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर निवासी 28 वर्षीय महेंद्र पुत्र नोहरलाल रात में जौनपुर में ईंट गिराने के बाद ट्रैक्टर लेकर घर वापस लौट रहा था। उसके साथ ट्रैक्टर पर जलालपुर थाना क्षेत्र के दराफपुर निवासी 74 वर्षीय चिरंजी पुत्र मंगरू और इसी थाना क्षेत्र के भरौली निवासी राजकुमार पुत्र रामदुलार बैठे थे। रात में हवा के साथ हो रही बारिश के दौरान भुड...