सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टुकुपानी के समीप बुधवार की दोपहर ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे ट्रक के आगे का बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही चालक को काफी चोट आई। वही ट्रेलर टक्कर के बाद पेड़ से टकरा गया। ट्रेलर का चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग गया। इधर वाहन दुर्घटना होने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी रमेश कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायल चालक केा बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा। वहीं हाईड्रा की मदद से सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन को साईड करवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करायी। इधर दो वाहनों की सीधी टक्कर के बाद करीब एक घंटा एनएच जाम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...