गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र भांवरकोल के जसदेवपुर मोड़ के समीप रविवार को ट्रेलर ने सामने से आ रही ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये। इसमें नौ लोग एक ही परिवार के थे। जबकि ऑटो चालक बक्सर जिले के ग्राम सभा धनसोई का निवासी है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मुहम्बदाबाद भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय रामाशीष राजभर और 15 भतीजा शिवम उर्फ गोलू राजभर को मृत घोषित कर दिया। यह दोनों चाचा और भतीजा थे। बता दें कि बरेसर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मांटा निवासी 40 वर्षीय राम आशीष राजभर और 15 वर्षीय शिवम उर्फ गोलू राजभर के साथ ही अन्य परिजन विंध्याचल से दर्शन करके घर लौट रहे थे। भांवरकोल के जसदेवपुर मोड़ के समीप सामने से आ रही ट्रेलर ने ऑटों में टक्कर मार दी। जिससे ऑट...