नई दिल्ली, जून 30 -- "कभी-कभी एक ऑपरेशन सिर्फ जोड़ नहीं जोड़ता, एक जिंदगी को नई दिशा भी देता है।" यह वाक्य जब डॉ. विपिन सिंह कहते हैं, तो उनके चेहरे पर आत्मविश्वास, नम्रता और अनुभव का अद्भुत समन्वय दिखाई देता है। और यह बात यूं ही नहीं कही गई, यह एक डॉक्टर की 15,000 से अधिक सफल घुटनों की सर्जरियों के बाद की सच्चाई है, जो अब मरीजों के जीवन की मुस्कान बन चुकी है। हाल ही में डॉ. विपिन सिंह को "Trailblazers Award North India" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उत्तर भारत के उन चिकित्सा विशेषज्ञों को दिया जाता है जिन्होंने समाजसेवा, चिकित्सा, जनकल्याण और नवाचार के क्षेत्र में प्रेरणादायक योगदान दिया है। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, "यह सम्मान मेरा...