बुलंदशहर, अगस्त 24 -- शनिवार की रात्रि गढ़-स्याना मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। रेलवे फाटक के निकट आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नगर निवासी 19 वर्षीय युवक अक्षय की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटे को बचाने के प्रयास में मां सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मौहल्ला पट्टी राजाराम निवासी सोनिया अपने बेटे अक्षय और बेटी के साथ जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद जा रही थी। ट्रेन पकड़ने के लिए वे गढ़ रेलवे स्टेशन की ओर पैदल रेलवे लाइन किनारे चल रहे थे। इसी दौरान अक्षय मोबाइल पर बात करते हुए आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक पीछे से आ रही आला हजरत एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बेटे को बचाने की कोशिश में मां भ...