उन्नाव, जून 24 -- सफीपुर। अपने साहस और सतर्कता से सैकड़ों यात्रियों की जान बचाने वाले युवक सृजन मिश्रा को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने भी फोन पर बात कर युवक के हौसले की सराहना की। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव निवासी सृजन मिश्रा गांव के पास रेलवे अंडरपास में भरे पानी का जायजा लेने गया था। तभी उसकी नजर बारिश से मिट्टी बहने के कारण हिल चुकी रेल पटरी पर पड़ी। इसी दौरान बालामऊ की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन दिखी। खतरे को भांपते हुए सृजन ने वहां बकरी चरा रहे एक चरवाहे की लाल शर्ट लेकर पटरियों के बीच खड़े होकर ट्रेन को रुकवाया। ट्रेन रुकते ही उसने लोको पायलट को स्थिति से अवगत कराया। बाद में रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा पटरियों की मरम्मत कर ट्रेन को सुरक्षित निकाला गया।इस सूझबूझ ...