साहिबगंज, नवम्बर 27 -- ट्रेन हादसे के दौरान बचाव व राहत कार्य को लेकर कल होगा मॉक ड्रिल साहिबगंज। रेल हादसे के दौरान राहत व बचाव कार्य चलाने को लेकर मालदा रेल डिवीजन गंभीर हैं। इस मामले में रेल डिवीजनल संरक्षा वरिष्ठ मंडल अधिकारी ताराचंद की देखरेख में यहां संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों की मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी की जा रही है। मॉक ड्रिल का आयोजन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर नेताजी कॉलोनी के सामने स्थित मार्सिलिंग यार्ड में होगी। डीसीओ ताराचंद ने बताया कि अभी इंटरनल तैयारी की जा रही है। इधर, साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार हेमंत ने बताया कि रेल दुर्घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ, स्काउट गाइड व स्वयंसेवकों के साथ साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 29 को मॉक ड्रिल का आयोजन होना है। इसमें रेलवे के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे...