धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। गांजे की खेप लेकर दिल्ली जाने से पहले दो तस्कर धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। मंगलवार की रात प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर आरपीएफ पोस्ट की विशेष टास्क टीम ने 20 किलोग्राम गांजे के साथ दोनों को दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन पर सघन जांच चल रही थी। प्लेटफार्म नंबर 2-3 के सेंट्रल केबिन के छोर पर दो आदमी संदिग्ध रूप से खड़े मिले। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास बड़े-बड़े पैकेट में भरा हुआ गांजा मिला। पकड़े गए आरोपियों ने अपना परिचय समस्तीपुर कल्याणपुर सिमरिया भिंडी निवासी रवींद्र सिंह और ओडिशा गजपति आर उदयगिरी निवासी मिथुन गौड़ के रूप में दी। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर क...