नई दिल्ली, जुलाई 3 -- आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव डिलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन 25 जुलाई को किया जाएगा। सफदरजंग स्टेशन से चलने वाली यह गाड़ी 17 दिनों में रामायण यात्रा कराकर वापस दिल्ली लौटेगी।कहां-कहां जाएगी ट्रेन? सफर में यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम आदि स्थानों की यात्रा कराई जाएगी। यात्री इस गाड़ी में दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी सवार हो सकेंगे। यह गाड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ट्रेन में दो रेस्तरां, एक मॉर्डन किचन, शॉवर क्यूबिकल, फुट मसाजर आदि हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं।कितना होगा किराया? यात्री आईआरसीटीसी...