बगहा, सितम्बर 29 -- बगहा। नरकटियागंज गोरखपुर रेल खंड के खरपोखरा हरहा नदी के पास किसी ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक गिरकर गंभार रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना व 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। युवक के जेब से मिले कागजात पर युवक की पहचान शिवहर निवासी अली अख्तर के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एखलाख के रूप में हुई है। संवाद प्रेषण तक युवक अचेत था। ऐसे युवक किस गाड़ी से गिरकर जख्मी हुआ पता नहीं चल पाया है। चिकित्सक डॉ . एसपी अग्रवाल ने बताया युवक स्थिति सामान्य बताया हैं । इलाज जारी हैं। गौरतलब है कि इधर हाल के दिनो में ट्रेन से गिरकर कटने आदि की घटनाओं में काफी वृद्धि देखने को मिल रीही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...