बक्सर, अगस्त 11 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नया बाजार निवासी युवक के ट्रेन से कटकर मरने के मामले में उसके पिता ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। नया बाजार निवासी मुटूर सिंह के मुताबिक उनके बेटे लखी सिंह की शादी नावानगर थाना के धबछुआं में हुआ था। शादी के बाद से ही लखी को धमकी मिलने लगी कि लड़की को छोड़ दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। मुटूर सिंह की मानें तो लखी की पत्नी का किसी और से संबंध है। कुछ दिनों पहले लखी पर अंबेदकर चौक के पास हमला भी किया गया था। लखी के ससुराल वाले चीनी मिल में रहते हैं। दो दिनों पहले वह बाइक मांगने वहां गया था। इस दौरान ससुराल के लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। चूंकि वह सीधा व नेक लड़का था, इसलिए ससुराल वालों का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं कर पाया और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे बैठा।

हिंदी ह...