अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के किनारे एलपीजी सिलेंडर फेंकने या रखने वाले आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। संभावित रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिसमें अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। इससे ये माना जा रहा है कि ट्रेन में से ही किसी यात्री ने चेकिंग के डर से सिलेंडर को फेंका होगा। हालांकि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस तह तक जाने में जुटी है। रविवार सुबह मालगोदाम के पास सिलेंडर पड़ा था। मामले में उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन के वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ मानव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि अलीगढ़-महरावल के मध्य पेट्रोल मैन ड्यूटी पर था। सुबह 05:20 बजे ट्रेन (12225) के चालक ने पेट्रोल मैन को बताय...