नई दिल्ली, जुलाई 1 -- रेलवे टिकट बुक करने से लेकर ट्रेन में खाना ऑर्डर करने तक, आपको कई ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। IRCTC ने अपना नया सुपर ऐप RailOne आधिकारिक रूप से 1 जुलाई को लॉन्च कर दिया है जो यात्रियों के लिए रेल यात्रा से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर लाता है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। RailOne ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) और IRCTC की साझेदारी में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को पुराने और बिखरे हुए ऐप सिस्टम से मुक्ति दिलाना है। इससे पहले यूज़र को अलग-अलग कामों के लिए Rail Connect, NTES, UTS, Rail Madad और Food on Track जैसे ऐप्स इस्तेमाल करने पड़ते थे, लेकिन अब यह सभी फीचर्स एक ही ऐप में मिल जाएंगे। RailOne का इंटरफेस आधुनिक और क्लीन डिजाइन के...