देवघर, मई 25 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गश्ती के दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 कोच से दस बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले के पंजाबी पाड़ा निवासी सोमनाथ नामता के रूप में हुई है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार नियमित जांच के तहत जसीडीह आरपीएफ की टीम ट्रेन में गश्ती कर रही थी। इसी क्रम में साउथ बिहार एक्सप्रेस के एस-1 कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग से विदेशी शराब की 10 बोतलें बरामद हुईं। जब उससे पूछताछ की गई, तो वह शराब के स्रोत और मकसद के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद गिरफ्तार युवक को आरपीएफ द्वारा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त की गई शराब समेत उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। बताते चल...