घाटशिला, अगस्त 25 -- घाटशिला। संवाददाता महाराष्ट्र के जलगांव से बंगाल के खड़गपुर के आईआईटी में नामांकन के लिए जा रहे एक छात्र चाकुलिया के समीप कुरला हावड़ा के अचानक शुक्रवार को ट्रेन से ही लापता हो गया था। इस संबंध में लापता छात्र अर्जुन रविंद्र कुमार पाटिल (19 वर्ष) के पिता रविंद्र कुमार भीमराव पाटिल ने खड़गपुर एवं चाकुलिया रेल थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। इस मामले की जांच करने रविवार को खड़गपुर पुलिस घाटशिला पहुंची और घाटशिला रेल और स्थानिय पुलिस के सहायता घाटशिला स्टेशन, सुभाष चौक, युबीआई बैंक मोड़ समेत अन्य स्थानो पर सीसीडीवी कैमरे की जांच किया, ताकी अगर लापता छात्र घाटशिला में उतरा हो तो उसका कुछ पता चल सके। क्योंकि चाकुलिया से पहले कुरला हावड़ा घाटशिला में ही रुकती है। हालांकि जांच के क्रम में पुलिस को क्या पता चला, इसके ...