हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता जीआरपी, आरपीएफ एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हाजीपुर जंक्शन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा एक ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ट्रैफिकर कटिहार जिला के प्राणपुर थाना केवल गांव निवासी मोहम्मद दुलार पिता अब्दुल रशीद बताया गया है। वहीं इस मामले में जीआरपी थाने में ट्रैफिकर पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गरीब नवाज एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए बाल श्रमिकों को ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे बाल मजदूरों को मुक्त कराया। वहीं सभी...