मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को रांची जा रहे एक आर्मी जवान की हाजीपुर में तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने संभावना जताई कि ब्रेन हेमरेज होने के कारण जवान की मौत हुई है। उनके नाम से खून निकल रहा था। वहीं, मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत जवान मनोज कुमार यादव सीवान जिले के जिरादेई थाने के बढ़िया गांव के रहने वाले थे। वह फिलहाल पंजाब के दियुही में तैनात थे। छुट्टी लेकर घर आते थे। जवान के साथ जा रहे उनके ग्रामीण देव कुमार साह ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि निजी काम से रांची जाने के लिए उन्होंने सीवान से मौर्य एक्...