जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने बादामपहाड़ मेमू ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में बिष्टूपुर निवासी मो. फारुख को स्टेशन के टिकट केंद्र के पास से गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने आरोपी को टाटानगर रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, मोबाइल के नंबर के आधार पर उसके असली मालिक की पहचान की जा रही है, ताकि मोबाइल वापस किया जा सके। इससे पहले रेल पुलिस ने जुगसलाई से चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...