साहिबगंज, जुलाई 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । आरपीएफ ने मंगलवार को एक मोबाइल चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल झपट्टा मारकर चलती ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ की कार्रवाई से वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बोनिडांगा रेलवे स्टेशन पर तैनात कैंपिंग स्टाफ कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह ने उनको घटना की जानकारी दी कि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से एक संदिग्ध व्यक्ति एलसी गेट संख्या 65 के पास उतरते देखा गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान और अजय कुमार हांसदा के साथ मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह की निगरानी में एक लाल शर्ट पहने युवक की ओर इशारा किया गया। जब...