जमशेदपुर, जून 27 -- टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी मेमू ट्रेन की खाली कोच से बरामद अज्ञात महिला के शव की पहचान तीन बाद भी नहीं हुई। शव की पहचान के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्टेशनों की जीआरपी और स्थानीय पुलिस से संपर्क कर रही है ताकि किसी महिला के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करने वालों से पहचान कराया जा सके। जानकारी के अनुसार आदित्यपुर पर खड़ी ट्रेन की खाली कोच में महिला 24 जून को अचेत मिली थी। रेल कर्मचारियों द्वारा जांच करने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...