अमरोहा, मई 18 -- ट्रेन में सवार होकर करनाल से बिलासपुर जा रहा युवक रास्ते से लापता हो गया। उसका मोबाइल व जूते क्षेत्र में कांकाठेर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची। मोबाइल ऑन कर परिजनों को सूचना दी। तलाशते हुए परिजन भी गजरौला पहुंच गए। इस बीच युवक के बिलासपुर पहुंचने की खबर पर परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार करनाल निवासी लखवेंद्र की बहन की शादी बिलासपुर में हुई है। वह शुक्रवार को अपनी बहन के यहां करनाल से बिलासपुर ट्रेन से जा रहा था। बताते हैं कि उसने दिल्ली से ट्रेन बदली। लखवेंद्र शुक्रवार देर रात तक बिलासपुर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। वहीं आरपीएफ को लखवेंद्र का मोबाइल व जूते कांकाठेर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले। फोन से आरपीएफ ने लखवेंद्र के परिवार वालों ...