शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डिब्रूगढ़ से चलकर अमृतसर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से रोजा से पहले गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे गोवंशीय पशु कट गया। इस वजह से 25 मिनट तक अपलाइन पर रेल यातायात बंद रहा। ट्रेन से पशु के कटने की जानकारी लोको पायलट ने कंट्रोल को दी, जिसके बाद रेलवे के कर्मियों में हड़कंप मच गया। रोजा से शाहजहांपुर रेलवे के अधिकारियों ने पशु का अवशेष रेलवे ट्रैक से हटाकर किनारे किया। करीब 25 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान अप लाइन यानी बरेली की ओर जाने वाली दो गाड़ियों में पंजाब मेल तथा बेगमपुरा एक्सप्रेस को कहेलिया साइड में करीब आधे घंटे तक रोका गया। गाड़ी खड़ी रहने से शाहजहांपुर प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...