घाटशिला, अप्रैल 20 -- झारखंड के घाटशिला में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। यहां के टाटानगर से खड़गपुर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन में शनिवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी आ गई और चिंगारी निकलने लगी। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। यह घटना करीब 10.40 बजे घाटशिला स्टेशन के पास उस वक्त हुई, जब ट्रेन के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेन निर्धारित स्टेशन पर नहीं रुक सकी और तेज रफ्तार में आगे बढ़ती रही। ट्रेन के चक्कों में तेज घर्षण के कारण चिंगारी और धुआं निकलने लगा। जैसे ही यात्रियों ने धुआं उठते देखा, वे घबरा गए। कई यात्री यह सोचकर डर गए कि ट्रेन में आग लग गई है। इसी डर से कुछ लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे। डिब्बों में चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, ट्रेन के च...