देवघर, अक्टूबर 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह आरपीएफ पोस्ट द्वारा ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत गुरुवार को दो नाबालिग बालिकाओं को ट्रेन से सकुशल बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएस सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को आरपीएफ जसीडीह पोस्ट को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या- 63545 अप से एक व्यक्ति तो जामताड़ा स्टेशन पर उतर गया, लेकिन उसके साथ दो नाबालिग बालिकाएं ट्रेन में ही रह गईं। सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई एके हालदार व सील चेकर स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन आगमन पर जांच की और दोनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया। बरामद बालिकाओं में गढ़ी विषन, लखीसराय, बिहार निवासी 12 वर्षीया भंदर, बरहट, जमुई, बिहार निवासी 11 वर्षीया शामिल है। दोनों को आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाने के बाद बाल कल...