मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर अमरनाथ एक्सप्रेस से 10 साल पहले दो किलो अफीम के साथ धराए असम के चार मादक तस्करों को विशेष एडीपीएस कोर्ट में बुधवार को दोषी करार दिया गया। चारो को आगामी 25 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। दोषी साबित होते ही चारो को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। अफीम की यह खेप एनसीबी पटना की टीम ने 24 सितंबर 2015 को जब्त की थी। एनसीबी के इंटेलीजेंस अफसर विकास कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने केस में बताया है कि पटना एनसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप अमरनाथ एक्सप्रेस से असम के कामरूप से उत्तरप्रदेश के बरेली ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर रुकी अमरनाथ एक्सप्रेस में तलाशी ली गई। इसमें असम के कामरूप के बर...