चंदौली, सितम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन,चाइल्ड हेल्प डेस्क की टीम ने गया-चेन्नई एक्सप्रेस के जनरल कोच से तीन बाल बंधुआ मजदूरों को पकड़ा। इनके बयान पर मजदूरी कराने ले जा रहा आरोपी भी पकड़ लिया गया। आरपीएफ आरोपी से पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई करने में जुटी है। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर रविवार को अप की गया-चेन्नई एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कमार रावत के अगुवाई में बचपन बचाओ आदोलन चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुजीत कुमार आदि ट्रेन में चेकिंग करने लगे। इस दौरान जनरल कोच में तीन बच्चे डरे सहमे दिखे। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि सभी गया जिले के रहने वाले वाले है। इनको चेन्नई में बर्तन मांजने को ले जाया जा रहा है। बरामद...